रियल पालिटिक्स

नरोत्तम मिश्रा का खूब नाम हो रहा है!

ByNI Political,
Share
नरोत्तम मिश्रा का खूब नाम हो रहा है!
इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं। वैसे भी उनका अब कोई मुकाबला नहीं रह गया है। बाकी सारे लोग प्रतिस्पर्धा में उनसे काफी पिछड़ गए हैं। हिंदू सभ्यता, संस्कृति, मान्यता, परंपरा आदि के सबसे बड़े रक्षक अब नरोत्तम मिश्रा हैं। गिरिराज सिंह से लेकर अश्विनी चौबे और साध्वी प्रज्ञा से लेकर साध्वी प्राची तक सब उनसे पीछे हो गए हैं। हां, एक दो महंत और एकाध नए आश्रम वाले बाबाजी लोग उनको टक्कर दे रहे हैं लेकिन मुख्यधारा के नेताओं में अब कोई नहीं है, जो उनका मुकाबला कर सके। वे हिंदू धर्म ध्वजा के सबसे बड़े वाहक बन गए हैं। फिल्म ‘पठान’ के गाने को लेकर उन्होंने दीपिका पदुकोण को निशाना बनाया। उनको टुकड़े टुकड़े गैंग का बताया और गाना फिल्म से निकालने की मांग की। उनकी शिकायत है कि दीपिका ने भगवा बिकनी पहनी है और शाहरूख खान ने हरे रंग की कमीज पहनी है। कुछ और लोगों ने इस लाइन पर इसका विरोध किया है। लेकिन चर्चा सिर्फ नरोत्तम मिश्रा की हो रही है क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मों और कई विज्ञापनों को लेकर इस तरह का फतवा जारी किया और उनकी बात मान कर विज्ञापन वापस हुए और फिल्मों में सीन बदले गए। इसलिए वे सबसे प्रभावी धर्मध्वजा वाहक के तौर पर स्थापित हुए हैं। अभी दीपिका पदुकोण ने फीफा वर्ल्डकप की ट्रॉफी का अनावरण किया। यह बड़े सम्मान की बात थी। उनके इस सम्मान का जिक्र करने वाले लोग भी सोशल मीडिया में नरोत्तम मिश्रा के साथ इसे जोड़ रहे हैं। उनका नाम लिख रहे हैं, उन्हें टैग कर रहे हैं और उनको बता रहे हैं कि देखो दीपिका का क्या मतलब है। लेकिन इस पूरे प्रकरण में प्रचार मिश्रा का हो रहा है। इस तरह उनके समर्थक और विरोधी दोनों उनका प्रचार कर रहे हैं।
Published

और पढ़ें