रियल पालिटिक्स

VIDEO : सिद्धू ने खुद का वीडियो जारी कर पंजाब में फिर से सियासी हलचले की तेज, कहा- दागी नेताओं को फिर से मौका देना नहीं होगा बर्दाश्त

Byदिनेश सैनी,
Share
VIDEO : सिद्धू ने खुद का वीडियो जारी कर पंजाब में फिर से सियासी हलचले की तेज, कहा- दागी नेताओं को फिर से मौका देना नहीं होगा बर्दाश्त
चंडीगढ़ | Sidhu Released Video: पंजाब कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान के बीच अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद फिर एक बार ये कहते हुए कि, ‘मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा, मेरी लड़ाई निजी नहीं है’ सियासी हलचलों को बढ़ा दिया है। सिद्धू ने इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को इस वीडियो से संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। उनका ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें :- Karnataka : देश में कम होते कोरोना के बीच यहां स्कूल में मिले 60 बच्चे पॉजिटिव, 20 अक्टूबर तक स्कूल बंद Sidhu's First Reaction After Resign : मैं समझौता नहीं कर सकता Navjot Singh Sidhu ने सभी से कहा कि, मेरी लड़ाई मुद्दे, मसले की है। मेरी लड़ाई एक एजेंडे की है। मैं हक और सच की लड़ाई लड़ता रहा हूं। लोगों के जीवन में बदलाव लाना, दृढ़ तरीके से अपने फैसले पर खड़ा रहना और लोगों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा धर्म है। मैं जो देख रहा हूं वह पंजाब में मुद्दों, एजेंडा के साथ समझौता है। दागी नेताओं और अफसरों को दोबारा लाकर उनको फिर से मौका नहीं दिया जा सकता है। मैं इसका विरोध करता हूं। Punjab Political Drama कांग्रेस हाईकमान को वीडियो से पहुंचाया संदेश Sidhu Released Video: वीडियो के जरिए Navjot Singh Sidhu ने कांग्रेस आलाकमानों तक अपनी बात पहुंचाते हुए कहा कि, मैं ना हाईकमान को गुमराह कर सकता हूं और ना ही खुद को गुमराह करूंगा। मैं पंजाब के लोगों की बेहतर जिंदगी की लड़ाई के लिए किसी भी चीज की कुर्बानी दूंगा। ये भी पढ़ें :- Delhi में बिना पटाखे चलाए मनाई जाएगी दिवाली, 1 जनवरी 2022 तक पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लघंन किया तो…
Published

और पढ़ें