रियल पालिटिक्स

राहुल की टीम के नए नेता

ByNI Political,
Share
राहुल की टीम के नए नेता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नए नेताओं की टीम बना रहे हैं। हाथरस में दलित युवती के साथ हुई घटना के विरोध में वे यूपी जाने के लिए निकले तो यह टीम उनके साथ थी। कांग्रेस के जानकार नेताओं का कहना है कि राहुल अध्यक्ष बनेंगे तो यहीं टीम उनक साथ होगी और इन्हीं नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिलेगी। वैसे राहुल गांधी ने सोनिया गांधी की बनाई नई टीम में भी अपने करीबी लोगों को अहम जिम्मेदारी दिला दी है पर अब भी कई नेता हैं, जिनको संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। राहुल की टीम की सबसे अहम सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा हैं। भाजपा चाहे भाई-बहन की टीम कह कर उनका जितना मजाक उड़ाए या उनकी साख बिगाड़ने का प्रयास करे परंतु यह टीम बन गई है। वैसे भी देश की ज्यादातर पार्टियां बाप-बेटे, चाचा-भतीजे, भाई-भाई या भाई-बहन की टीम काम करती है। ऐसे में कांग्रेस अगर भाई-बहन की पार्टी बन कर काम करती है तो इस पर ज्यादा सवाल नहीं उठेंगे। हाथरस जाने के क्रम में ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने और झड़प के दौरान दिखा कि नेता कौन है। प्रियंका ने हमेशा अपने को पीछे रखा। वे राहुल से दो कदम पीछे चलती रहीं और पूरे घटनाक्रम का श्रेय उनको लेने दिया। प्रियंका के अलावा राहुल की टीम के बाकी अहम सदस्यों में अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, सुष्मिता देब जैसे नेता हैं। ये सारे नेता उनके साथ यूपी पुलिस की झड़प के दौरान मौजूद रहे। कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी के नेताओं में दिल्ली विश्वविद्यालय की अध्यक्ष रही दो महिला नेताओं का नाम अहम है, जो राहुल की टीम में हैं। रागिनी नायक और अमृता धवन लगातार राहुल के साथ सक्रिय हैं। अमृता धवन के साथ एक्सप्रेसवे पर हुई बदतमीजी ने उनको हाईलाइट किया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी टीम राहुल का अहम हिस्सा हैं। इनके अलावा अभिषेक दत्त, श्रीनिवास बीवी, मणिकम टैगोर, हिबी इडेन जैसे नेता भी उनकी टीम में हैं।
Published

और पढ़ें