रियल पालिटिक्स

ड्रग्स पर बन रहे कानून से सबक लें नीतीश

ByNI Political,
Share
ड्रग्स पर बन रहे कानून से सबक लें नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र सरकार द्वारा ड्रग्स पर लाए जा रहे नए कानून से सबक लेना चाहिए। केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में नारकोटिक्स का नया कानून लाने जा रही है, जिसमें यह प्रावधान किया जा रहा है कि निजी इस्तेमाल के लिए नशीले पदार्थों की छोटी मात्रा रखना अपराध नहीं होगा और साथ ही नशा करने वाले को अपराधी नहीं माना जाएगा। नशा करने वाले को अगर पकड़ा जाता है तो उसे जेल की बजाय सुधार गृह में भेजा  जाएगा। नीतीश कुमार अगर अपनी जिद पर अड़े रहते हैं कि शराबबंदी कानून नहीं हटाएंगे तो कम से कम इस कानून से सबक लेकर कुछ बदलाव कर दें ताकि आम लोगों को पुलिस की ज्यादती नहीं झेलनी पड़े। Nitish kumar drugs law Read also यूपी में प्रियंका ने जगाई उम्मीद बिहार में नीतीश कुमार ने ऐसा कानून लागू किया है कि शराब की एक बूंद कपड़े पर गिरी पाई गई तब भी पुलिस उठा कर जेल में डाल देगी या मोटी रकम वसूल कर छोड़ेगी। पिछले दिनों एक शादी में एक बोतल शराब के पीछे छह इंजीनियर पकड़े गए। बिना महिला पुलिस को लिए बिहार पुलिस होटल में दुल्हन के कमरे में घुस कर तलाशी ले रही थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ। बिहार में पुलिस कानून व्यवस्था को छोड़ कर मुख्य रूप से शराब पकड़ने में बिजी है। शराब के नाम पर पुलिस के अत्याचार और पुलिस की कमाई की कहानियां बिहार में दंत कथाओं की तरह चर्चित हैं। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार को कानून में निश्चित रूप से कुछ बदलाव करना चाहिए।
Published

और पढ़ें