Naya India

अब किस विरोधी नेता की बारी है?

आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल है कि आगे किसकी बारी है? एक एक करके सभी पार्टियों की बारी आ रही है। कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। केंद्रीय वित्त व गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम और उनके सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके अलावा सोनिया व राहुल गांधी से लेकर भूपेंदर सिंह हुड्डा तक कई लोगों पर तलवार लटक रही है। कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के दो बड़े नेताओं, महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख और नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया। देशमुख जमानत पर छूट गए हैं लेकिन मलिक अभी तक जेल में हैं। इनके अलावा प्रफुल्ल पटेल सहित कई और लोगों पर तलवार है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी अभी जेल में हैं और पार्टी के एक बड़े नेता अनुब्रत मंडल भी जेल में हैं। गिरफ्तार तो कई लोग हो चुके हैं और ममता के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी व उनके कई रिश्तेदारों पर तलवार लटक रही है। समाजवादी पार्टी के संस्थापकों में से एक आजम खान का लगभग पूरा परिवार जेल जा चुका है और आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम क्रमशः लोकसभा और विधानसभा की सदस्यता गंवा चुके हैं। कथित शराब घोटाले में ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के ऊपर भी तलवार लटक रही है। बिहार और झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टियों- राजद और जेएमएम से जुड़े कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया है लेकिन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं पर तलवार लटक रही है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सबकी चिंता बढ़ गई है। सबको लग रहा है कि अब बड़े नेताओं की गिरफ्तारी का समय आ रहा है।

Exit mobile version