रियल पालिटिक्स

नोटबंदी, जीएसटी से बचते हुए उपलब्धियों का जिक्र

ByNI Political,
Share
नोटबंदी, जीएसटी से बचते हुए उपलब्धियों का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के मौके पर देशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी। इसमे उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल के छह साल की उपलब्धियों और बड़े फैसलों का जिक्र किया है। ज्यादातर उपलब्धियां पहले कार्यकाल की ही है। जैसे उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने स्वच्छता, आर्थिक समावेश, गैस सिलिंडर, सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन आदि के फैसलों का जिक्र किया। इसी क्रम में उन्होंने वन नेशन, वन टैक्स का भी जिक्र किया। हालांकि इसके लिए उन्होंने जीएसटी शब्द का जिक्र नहीं किया। प्रधानमंत्री ने दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों में अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता कानून में बदलाव के फैसले का जिक्र किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाए जाने का भी जिक्र किया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लगभग हर छोटी बड़ी उपलब्धि का जिक्र किया है, सिवाए नोटबंदी के। प्रधानमंत्री ने एक लाइन में यह तो लिखा है कि उनकी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म हुआ पर न तो नोटबंदी का जिक्र किया और न उसकी वजह से काला धन खत्म होने या लेन-देन में पारदर्शिता आने या नकली नोट पूरी तरह से खत्म हो जाने या नोटबंदी से हुए दूसरे किसी बदलाव का जिक्र नहीं किया।
Published

और पढ़ें