राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सिर्फ हिमंत सरमा की मानहानि हुई है!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदानी के साथ पांच नेताओं के नाम जोड़े, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मानहानि सिर्फ हिमंत बिस्वा सरमा को महसूस हुई है। तभी सरमा ने इस पर बहुत तीखा स्टैंड लिया है और राहुल गांधी को अदालत में देख लेने की धमकी दी है। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही है। असल में राहुल ने एक ग्राफिक्स के जरिए अदानी की स्पेलिंग के पांच अक्षरों से पांच नेताओं के नाम बनाए। उन्होंने गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंत सरमा और अनिल एंटनी को अदानी के साथ जोड़ा। हालांकि इसका कोई लॉजिक नहीं है क्योंकि राजनीतिक रूप से यह मानने का कोई कारण नहीं है कि ये नेता अदानी से जुड़े थे या अदानी के चलते भाजपा में गए हैं।

यह एक बचकाना सा ट्विट था। फिर भी हिमंत बिस्वा सरमा की मानहानि हो गई। वैसे भी आजकल सबसे ज्यादा मानहानि या भावना आहत होने वाला प्रदेश असम हो गया है। गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी के बयान से भी असम में ही किसी की भावना आहत हुई थी, जो पुलिस उनको उठा ले गई थी और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा के बयान से असम में ही किसी भावना आहत हुई थी और वहां की पुलिस खेड़ा को पकड़ने दिल्ली पहुंच गई थी। अब राहुल के ट्विट से असम के मुख्यमंत्री की मानहानि हो गई है। अगर यह ट्विट इतना मानहानि वाला था तो गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, किरण रेड्डी या अनिल एंटनी की क्यों नहीं हुई? ऐसा लग रहा है कि या तो हिमंत सरमा अभी तक नए मुल्ला की तरह ज्यादा प्याज खा रहे हैं या सचमुच वे इतने छुईमुई हैं कि किसी भी राजनीतिक टिप्पणी से आहत हो जा रहे हैं।

 

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *