रियल पालिटिक्स

भाजपा-कांग्रेस की सिर्फ भूमिका बदली है

ByNI Political,
Share
भाजपा-कांग्रेस की सिर्फ भूमिका बदली है
congress vs bjp parliament भारत की राजनीति अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है, जहां सत्तापक्ष या विपक्ष किसी को कुछ करने की जरूरत नहीं है। अब सिर्फ इस आरोप से काम चल सकता है कि आपने भी तो ऐसा ही किया था या आपने क्या किया था! केंद्र सरकार कोई भी फैसला करती है तो कहती है कि कांग्रेस ने ऐसा किया था। जीएसटी कांग्रेस का है, आधार कांग्रेस का है, किसान कानून कांग्रेस का है, मनरेगा कांग्रेस का है और भी दूसरे सारे फैसले, जो सरकार करती है उसके बारे में कह दिया जाता है कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने ऐसा ही किया था या ऐसा ही करने वाली थी। Read also tokyo olmpics : कैसे एक भाई के बलिदान ने भारत के लिए एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक विजेता बनाया इससे सबक लेकर कांग्रेस ने कहना शुरू किया है कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो ऐसा ही करती थी। कांग्रेस के नेता संसद नहीं चलने दे रहे हैं और जब भाजपा ने कांग्रेस पर हमला किया तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा भी जब विपक्ष में थी तो ऐसा ही करती थी। सो, अब इस आधार पर देश चल रहा है कि कांग्रेस सरकार में थी तो जो काम किया था वहीं काम भाजपा की सरकार कर रही है और भाजपा ने विपक्ष में जो काम किया था वो काम कांग्रेस अब विपक्ष में कर रही है। Read also Corona Update: सौ जिलों में बिगड़े हालात, संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक
Published

और पढ़ें