रियल पालिटिक्स

कामकाज शुरू होने को लेकर कंफ्यूजन

ByNI Political,
Share
कामकाज शुरू होने को लेकर कंफ्यूजन
चौदह अप्रैल की आधी रात को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या होगा? यह देश के लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। 12 दिन के लॉकडाउन ने लोगों को सामाजिक, आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान किया है। तभी लोग यह जानने को व्याकुल हैं कि 15 अप्रैल से क्या सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा या लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि कम से कम हफ्ते-दस दिन तो और जरूर इसे बढ़ाया जाएगा। हालांकि उन्हें भी उम्मीद है कि सरकार कुछ चीजों में रियायत दे सकती है। लोग कुछ सेवाएं शुरू होने और कुछ क्षेत्रों में आवाजाही शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले दिनों रेलवे और विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल से यात्रा की बुकिंग शुरू कर दी थी। इससे यह मैसेज गया कि लॉकडाउन खत्म होने वाला है। हालांकि बाद में रेलवे और एयर इंडिया यानी दोनों सरकारी कंपनियों ने बुकिंग बंद कर दी। अभी निजी क्षेत्र की कंपनी एयर एशिया बुकिंग कर रही है। एक कंफ्यूजन इस वजह से भी बना कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के तुरंत बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विट किया कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म हो रहा है। पर थोड़ी देर बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। पर उनके ट्विट के बाद यह माना गया कि मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में इस पर चर्चा हुई है और केंद्र व राज्य सरकारें लॉकडाउन से बाहर निकलने के उपायों पर विचार कर रही हैं।
Published

और पढ़ें