रियल पालिटिक्स

चिदंबरम को लेकर कांग्रेस में चर्चा

ByNI Political,
Share
चिदंबरम को लेकर कांग्रेस में चर्चा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह व वित्त मंत्री पी चिदंबरम गोवा जैसे छोटे राज्य में कांग्रेस को चुनाव लड़ा रहे हैं। उसके उलट अपेक्षाकृत पंजाब जैसे बड़े राज्य में हरीश चौधरी और उत्तराखंड में देवेंद्र यादव पार्टी को चुनाव लड़ा रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब के प्रभारियों से ज्यादा गोवा के चुनाव प्रभारी पी चिदंबरम की चर्चा हो रही है। सचमुच यह पहला मौका है, जब चिदंबरम इस तरह सक्रिय राजनीति में उतरे। उन्होंने गोवा में विधानसभा चुनाव की एक एक तैयारी खुद की है और कांग्रेस में उनकी तैयारियों, रणनीति और प्रचार की काफी तारीफ हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर गोवा में कांग्रेस जीतती है तो उसका पूरा श्रेय चिदंबरम को मिलेगा और उनका कद बहुत बड़ा होगा। P Chidambaram Goa election Read also संघीय मोर्चा अभी संभव नहीं असल में चिदंबरम ने गोवा में अब तक होने वाली कांग्रेस की राजनीति को पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने दलबदल करने वाले नेताओं को रोकने की बजाय पार्टी छोड़ कर जाने दिया। चिदंबरम ने यह प्रयास किया कि दलबदल करके पार्टी में आने वाले नेताओं को कम से कम टिकट दी जाए। टिकट के लिए तिकड़म कर रहे संदिग्ध निष्ठा वाले उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिले उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया। इससे मतदाताओं के बीच अच्छा मैसेज गया है। इसके बाद चिदंबरम ने प्रचार के लिए संसाधन जुटाए और कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले पिछड़ने नहीं दिया। जानकार सूत्रों का यह भी कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव नहीं लड़े तो इसके पीछे भी चिदंबरम की रणनीति है। इससे पहले उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि तृणमूल के साथ तालमेल की बात न हो। सो, कुल मिला कर चिदंबरम ने गोवा में कांग्रेस को बहुत कायदे से चुनाव लड़ाया है। उनके चुनाव प्रबंधन की कांग्रेस में चर्चा हो रही है और अगर कांग्रेस जीती तो आगे के चुनावों में उनकी बड़ी भूमिका होगी।
Published

और पढ़ें