रियल पालिटिक्स

संसद की बैठक दो महीने टली रहेगी

ByNI Political,
Share
संसद की बैठक दो महीने टली रहेगी
ऐसा लग रहा है कि संसद का मॉनसून सत्र इस बार तय समय पर नहीं होगा। आमतौर पर संसद का मॉनसून सत्र जुलाई-अगस्त में होता है। जुलाई तीसरे हफ्ते से लेकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक सत्र चलता है। परंतु कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस बार संसद का मॉनसून सत्र टलने के आसार हैं। वैसे सत्र बुलाने को लेकर कई तरह के सुझाव दोनों सदनों के सभापतियों के मिले पर अभी वे भी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं। वैसे भी सविधान के मुताबिक छह महीने में संसद का सत्र बुलाने की बाध्यता होती है। यह सीमा सितंबर तक आने वाली है। तभी सभापतियों ने संसद या संसदीय समितियों की वर्चुअल मीटिंग बुलाने के विकल्पों पर विचार नहीं किया। गौरतलब है कि 23 मार्च तक संसद का बजट सत्र चला है। इस लिहाज से 23 सितंबर के पहले किसी समय सत्र आहूत किया जा सकता है। तभी जानकार सूत्रों का कहना है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में सत्र बुलाने की योजना है। हालांकि यह सत्र भी एक महीने की बजाय दो हफ्ते का हो सकता है। बताया जा रहा है कि वास्तव में सत्र में एक ही हफ्ते कामकाज होगा क्योंकि एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन बैठक बुलाई जाएगी। जिस दिन छुट्टी होगी उस दिन पूरी संसद को सैनिटाइज किया जाएगा। सरकार ने राहत पैकेज और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए कानूनों में अध्यादेश के जरिए बदलाव किया। ऐसे करीब एक दर्जन अध्यादेश हैं, जिन्हें सितंबर के सत्र में कानून में बदला जा सकता है।
Published

और पढ़ें