nayaindia Patnaik needs FBI help पटनायक को चाहिए एफबीआई की मदद
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग| नया इंडिया| Patnaik needs FBI help पटनायक को चाहिए एफबीआई की मदद

पटनायक को चाहिए एफबीआई की मदद

भारत में राजनीतिक दल किसी भी मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं। लेकिन ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सबको पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी के एक विधायक और अपनी सरकार के मंत्री रहे नाभा दास की हत्या की जांच में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की मदद मांगी है। उन्होंने नाभा दास की हत्या की जांच एफबीआई से कराने को कहा है। पटनायक ने एफबीआई की तारीफ करते हुए कहा है कि अमेरिकी एजेंसी को बिहेबियरल एनालिसिस में महारत हासिल है इसलिए विधायक की हत्या का मामला उसको सौंपा जाए। गौरतलब है कि नाभा दास की हत्या एक पुलिस अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से गोली मार कर की है।

बताया जा रहा है कि वह पुलिस अधिकारी दिमागी रूप से अस्थिर था। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। हालांकि उससे पहले वह डेकोरेटेड अधिकारी रहा है। उसे कई अवार्ड मिले हैं। तभी ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री बिहेबियरल एनालिसिस की बात उठा रहे हैं। उनका कहना है कि एफबीआई अपनी जांच में पुलिस अधिकारी की मानसिक स्थिति का आकलन करके पता लगाएगी कि उसने किस वजह से हत्या की थी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को नाभा दास की हत्या की जांच में शामिल कराए। उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं की आलोचना की है और कहा है कि इतने गंभीर अपराध पर वे राजनीति कर रहे हैं। तो दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार को एफबीआई की जांच के लिए अनुरोध किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 3 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
ओडिशा प्रशासनिक न्यायाधिकरण को खत्म करना संवैधानिक रूप से वैध: सुप्रीम कोर्ट
ओडिशा प्रशासनिक न्यायाधिकरण को खत्म करना संवैधानिक रूप से वैध: सुप्रीम कोर्ट