रियल पालिटिक्स

गरजे PM Modi, कहा- Corona के टीके ने लोगों को बनाया ‘बाहुबली’, विपक्ष पूछे तीखे सवाल, जवाब देगी सरकार

Share
गरजे PM Modi, कहा- Corona के टीके ने लोगों को बनाया ‘बाहुबली’, विपक्ष पूछे तीखे सवाल, जवाब देगी सरकार
नई दिल्ली | आज से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session 2021) शुरू हो गया हैं जो काफी हंगामेदार रहा। काफी समय से केन्द्र सरकार को घेरने के इंतजार में बैठे विपक्षी दलों (Parliament Monsoon Session) ने संसद की कार्यवाही चालू होते ही मोर्चा खोल दिया और हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने प्रधानमंत्री को कोरोना, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों सहित कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने भी बड़ी बेबाकी से अपनी बात सदन में रखी। ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र : कहर बनकर आया मानसून , लगातार हो रही बरसात में नाले में बहा मासूम Lok Sabha adjourned till 2 pm : कोरोना के टीके ने 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को बनाया ‘बाहुबली’ संसद का सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का जिक्र करते हुए कहा कि, टीका बाहु यानि बांह पर लगाया जाता है, इसलिए जो भी इसे लेता है वह ‘बाहुबली’ हो जाता है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में यहां भारी बारिश का कहर! कई गांव जलमग्न, नदी-नालों में उफान, कच्चे घर ढहे, कई घायल कोरोना संक्रमण पर चर्चा के लिए सरकार तैयार Monsoon Session 2021: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ये भी कहा कि, सरकार कल शाम कोरोना संक्रमण पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है और हम चाहते हैं कि संसद में कोरोना महामारी के संबंध में सार्थक चर्चा हो। सभी सांसदों से हमे व्यावहारिक सुझाव की उम्मीद है, ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई में नयापन लाया जा सके और कमियों को सुधारा जा सके। ये भी पढ़ें:- लोकसभा में हंगामा के बाद 2 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही,पीएम ने कहा पिछड़ों का मंत्री बनना रास नहीं आ रहा… सरकार से पूछे जाएं तीखे से तीखे सवाल पीएम मोदी ने कहा कि, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है। मैं सभी सांसदों और राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि वो तीखे से तीखे सवाल पूछें। लेकिन सभी राजनीतिक दल और सांसद सरकार को शांतीपूर्ण वातावरण में जवाब देने का मौका भी दें।
Published

और पढ़ें