रियल पालिटिक्स

जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला शुरू

ByNI Political,
Share
जन्मदिन पर बधाइयों का सिलसिला शुरू
PM Narendra Modi Birthday Wishes : तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं! पिछले दिनों जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई नहीं दी थी तो सूत्रों के हवाले से मीडिया को बताया गया था कि कोरोना वायरस की महामारी की दूसरी लहर में लोगों के प्रभावित होने और मरने की घटनाओं से आहत प्रधानमंत्री किसी को जन्मदिन की बधाई नहीं दे रहे हैं। सचमुच उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों को भी बधाई नहीं दी थी। लेकिन मंगलवार को उन्होंने दो लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। सो, लग रहा है कि अब सिलसिला शुरू हो गया। Narendra Modi New Cabinet

यह भी पढ़ें: कुणाल घोष की नाटकीयता!

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार 14वें दलाई लामा को बधाई दी। उन्होंने दलाई लामा के 86वें जन्मदिन पर उनसे बात भी की। प्रधानमंत्री ने ट्विट करके बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनको सुदीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई ( PM Narendra Modi Birthday Wishes ) दी। इससे पहले इस मसले पर चीन की संवेदनशीलता को समझते हुए उसकी चिंता में प्रधानमंत्री दलाई लामा को बधाई नहीं देते थे। लेकिन इस बार उन्होंने चीन की चिंता छोड़ कर दलाई लामा को बधाई दी। हालांकि इससे यह अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए कि चीन से भारत संबंध तोड़ेगा या कारोबार बंद करेगा। लेकिन इसे संबंधों के नए दौर की शुरुआत मान सकते हैं। Jammu Kashmir Elections

मोदी की नई कैबिनेट के 90 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं, 42% पर आपराधिक मामले : ADR की रिपोर्ट

दूसरी बधाई प्रधानमंत्री डेक्स्ट्रो नाम के ट्विटर अकाउंट पर दी। डेक्स्ट्रो नाम के व्यक्ति का मंगलवार को जन्मदिन था और लोग उसे जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे। इसी दौरान अजित नाम के उसके एक दोस्त ने उसे बधाई दी तो उसने कहा कि प्रधानमंत्री से कहो कि हमें बधाई दें। इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उसको जन्मदिन, जिसे वह डेक्स्ट्रोदिवस कह रहा था, उसकी बधाई दी। सो, अब उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रधानमंत्री दूसरे नेताओं को भी पहले की तरह बधाई देंगे। इसे कोरोना वायरस की महामारी के खत्म होने का संकेत भी माना जा सकता है।
Published

और पढ़ें