रियल पालिटिक्स

राष्ट्रपति तीन महीने में तीन बार यूपी

ByNI Political,
Share
राष्ट्रपति तीन महीने में तीन बार यूपी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले तीन महीने में उत्तर प्रदेश की तीन यात्राएं की हैं। इससे पहले जुलाई 2017 में देश के राष्ट्रपति बनने के बाद करीब चार साल तक वे एक बार भी प्रदेश की यात्रा पर नहीं गए। इस साल जून में पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गृह प्रदेश की यात्रा की और बतौर राष्ट्रपति अपने जन्मस्थान के दौरे पर भी पहली बार गए। यह यात्रा उन्होंने ट्रेन से की, वे दिल्ली से कानपुर तक ट्रेन से गए, जिसकी वजह से कई दिन तक इसकी चर्चा होती रही। उन्होंने अपने गांव पहुंच जब वे सेना के हेलीकॉप्टर से उतरे मिट्टी को चूमा और गांव के लोगों से मिले। यह बड़ा भावनात्मक दौरा था, जिसका निश्चित रूप से भाजपा को राजनीतिक लाभ हुआ। (President Kovind visits UP) Read also राज्यसभा में धक्का-मुक्की, जांच मुमकिन नहीं! इसके बाद पिछले महीने अगस्त में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद फिर उत्तर प्रदेश गए। इस बार उन्होंने अयोध्या का दौरा किया और रामलला के दर्शन भी किए। अयोध्या दौरा और दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार उनके साथ रहे। और अब राष्ट्रपति ने प्रयागराज का दौरा किया, जहां उन्होंने कई सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। चूंकि कार्यक्रम न्यायपालिका से जुड़े थे इसलिए देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे में भी उनके साथ रहे। ध्यान रहे राष्ट्रपति दलित समुदाय से आते हैं और उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा दलित समुदाय में गैर जाटव दलितों को एकजुट करने के प्रयास में लगी है। राष्ट्रपति की आधिकारिक यात्राएं भी इस मामले में भाजपा के काम आ सकती हैं।
Published

और पढ़ें