रियल पालिटिक्स

राहुल की यात्रा से क्रांतिकारी फिल्मकारों की तौबा!

ByNI Political,
Share
राहुल की यात्रा से क्रांतिकारी फिल्मकारों की तौबा!
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र के चरण में फिल्म उद्योग से जुड़े कई लोग शामिल हुए। राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही इस यात्रा में शामिल फिल्मी हस्तियों के नाम देखें तो हैरानी होगी तमाम क्रांतिकारी फिल्मकार यात्रा से दूर रहे। सोशल मीडिया में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले ज्यादातर फिल्मी हस्तियां यात्रा से दूर रहीं। जो यात्रा में शामिल हुए उनमें से ज्यादातर के बारे में यह धारणा कभी नहीं रही कि वे सत्ता विरोधी हैं या विचारधारा के स्तर पर कांग्रेस से जुड़े हैं या भाजपा का विरोध करते हैं। जाने माने फिल्मकार अमोल पालेकर अपनी पत्नी संध्या गोखले के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। टेलीविजन की अभिनेत्री रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी इसमें शामिल हुए। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ इन दोनों अभिनेत्रियों की फोटो आई लेकिन सोशल मीडिया में उससे ज्यादा फोटो कांग्रेस नेता असलम शेख के साथ वायरल हुईं। असलम शेख मुंबई के मलाड में एक फिल्म स्टूडियो के मालिक हैं और कहा जा रहा है कि दोनों को वे साथ लेकर गए थे। यानी किसी विचारधारा से प्रेरित होकर ये दोनों यात्रा में शामिल नहीं हुए। पूजा भट्ट और सुशांत सिंह जरूर अपनी विचारधारा की वजह से यात्रा का हिस्सा बने थे। हैरानी की बात यह है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ सबसे मुखर रहे फिल्मकार अनुराग कश्यप पूरी तरह से लापता हैं। वे यात्रा में शामिल नहीं हुए और न सोशल मीडिया में यात्रा के बारे में कुछ लिखा। आयकर विभाग के छापे के बाद से ही वे सोशल मीडिया से भी नदारद हैं। इसी तरह उन्हीं के स्कूल को अनुभव सिन्हा ने भी न कुछ कहा है और न यात्रा में शामिल हुए। भाजपा विरोधी गतिविधियों में अब तक पूरी सक्रियता से हिस्सा लेती रहीं स्वरा भास्कर अभी तक यात्रा से दूर हैं। यात्रा आधे से ज्यादा बीत चुकी है और उम्मीद की जा रही थी कि वे महाराष्ट्र के चरण में यात्रा में शामिल होंगी। ऐसे ही भाजपा के विरोध में सोशल मीडिया और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रियता से हिस्सा लेने वाले बड़े अभिनेता प्रकाश राज भी यात्रा से दूर रहे। सोशल मीडिया में सक्रिय अली फजल और रिचा चड्ढा ने भी यात्रा में शामिल होने की जरूरत नहीं समझी। सार्वजनिक गतिविधियों में खूब सक्रिय रहने वाले जिशान अयूब भी यात्रा से दूर रहे। ये सब वो लोग हैं, जो सोशल मीडिया में भाजपा की नीतियों की आलोचना करते रहते हैं या भाजपा की नीतियों के समर्थक फिल्मकारों जैसे विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनौत, अनुपम खेर, अशोक पंडित आदि से भिड़ते रहते हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इनमें से किसी की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। पूजा भट्ट हिंदी फिल्मों की पहली हस्ती थीं, जो यात्रा में शामिल हुईं। उसके बाद लगा था कि और लोग शामिल होंगे लेकिन अपवाद के लिए दो-चार लोग शामिल हुए। मुख्यधारा के बड़े लोग पूरी तरह से दूर रहे। असल में बायकॉट का ट्रेंड ऐसा है कि कोई जोखिम लेना नहीं चाहता है। वैसे भी आजकल हिंदी की एकाध फिल्मों को छोड़ कर कोई फिल्म चल नहीं रही है।
Published

और पढ़ें