रियल पालिटिक्स

राहुल रैली में जाएंगे, सदन में नहीं

ByNI Political,
Share
राहुल रैली में जाएंगे, सदन में नहीं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं। कांग्रेस की ओर से इस बात के संकेत मिले हैं। कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने पिछले दिनों कहा कि राहुल यात्रा रोक कर रैलियों के लिए गुजरात जा सकते हैं। हालांकि वे यात्रा की वजह से हिमाचल प्रदेश में प्रचार के लिए नहीं गए थे। वहां प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार की कमान संभाली थी। अब कांग्रेस की ओर से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि राहुल गांधी गुजरात में चार दिन प्रचार के लिए जाएंगे। पहले और दूसरे चरण में दो दो दिन के लिए उनका जाने का कार्यक्रम है। गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए राहुल की रैलियों का कार्यक्रम बन रहा है। लेकिन सात दिसंबर से संसद का सत्र शुरू होने वाला है उसमें यह घोषणा कर दी गई है कि राहुल गांधी हिस्सा नहीं लेंगे। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल ये तीनों लोग संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बारे में पार्टी की ओर से राज्यसभा से सभापति और लोकसभा अध्यक्ष को सूचना दी जाएगी। सोचें, राहुल अपनी यात्रा के बीच रैलियों के लिए समय निकाल रहे हैं। लेकिन संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे? भारतीय जनता पार्टी यह मुद्दा संसद में उठा सकती है। हालांकि यह भी सही है कि संसद के अगले सत्र में कोई खास विधायी कामकाज नहीं है।
Published

और पढ़ें