रियल पालिटिक्स

राहुल को शिव सेना का समर्थन

ByNI Political,
Share
राहुल को शिव सेना का समर्थन
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पार्टी का वैसा समर्थन नहीं मिला है, जैसा महाराष्ट्र की सहयोगी पार्टी शिव सेना ने दिया है। शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने वाली 23 नेताओं की चिट्ठी एक साजिश है। ध्यान रहे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह बात सामने आई थी कि बैठक में राहुल ने कहा है कि चिट्ठी लिखने वालों की भाजपा से मिलीभगत है। एक तरह से उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया था। हालांकि बाद में सब इस बात से मुकर गए कि राहुल ने ऐसी कोई बात कही थी। राहुल ने भले कही हो या नहीं कही हो पर संजय राउत ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने यह नहीं कहा कि साजिश भाजपा ने की है पर दो टूक अंदाज में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व को खत्म करने के लिए यह साजिश रची गई। इससे राहुल के करीबी नेताओं को अपनी बात साबित करने का मौका मिला है। हालांकि संजय राउत का बयान महाराष्ट्र की राजनीति के लिहाज से ज्यादा दिया गया है। चिट्ठी लिखने वालों में महाराष्ट्र के तीन नेता- पृथ्वीराज चव्हाण, मुकुल वासनिक और मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। इनमें से कम से कम चव्हाण की वजह से राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार को गाहेबगाहे मुश्किल आती रहती है। सो, संजय राउत ने चिट्ठी के बहाने महाराष्ट्र के तीनों नेताओं को साजिश में शामिल बता कर उनकी स्थिति कमजोर की है।
Published

और पढ़ें