रियल पालिटिक्स

सबसे बड़ा डीजल खरीदार रेलवे!

ByNI Political,
Share
सबसे बड़ा डीजल खरीदार रेलवे!
वैसे तो अब डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतें भी बढ़ने लगी हैं लेकिन इससे पहले जब थोक कीमत में एक साथ 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो मीडिया में इस तरह की खबर जारी कराई गई और मीडिया ने खुद भी दिखाया कि इसका असर आम आदमी पर नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। रेलवे हो या विमानन कंपनियां हों या मॉल्स और फैक्टरियां हों अगर वे ज्यादा कीमत पर तेल खरीदेंगी तो उनके उत्पादों या सेवाओं की कीमत बढ़ेगी, जिसे अंततः आम आदमी को ही चुकाना होगा। सो, यह कहना गलत है कि थोक मूल्य बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं होगा। Railways biggest diesel buyer Read also ‘कश्मीर फाइल्स’: मुसलमान पश्चाताप करें, माफी मांगें! लेकिन इसके साथ ही एक और पहलू है। भारत में डीजल का सबसे बड़ा खरीदार भारतीय रेलवे है। हर साल उसे 2.7 अरब लीटर डीजल की जरूरत होती है, जिसकी कीमत मोटे तौर पर 25 हजार करोड़ रुपए है। सोचें, एक लीटर पर 25 रुपए कीमत बढ़ने के बाद रेलवे का बिल कितना बढ़ेगा? ढाई अरब गुना 25 रुपए करना होगा। इसका मतलब है कि साढ़े सात हजार करोड़ रुपए का बिल बढ़ेगा। इसका एक बड़ा हिस्सा निजी पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस के पास भी जाएगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2015 में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के साथ साथ निजी कंपनियों रिलायंस और एस्सार को भी रेलवे को डीजल बेचने की मंजूरी दी थी। उस समय थोक में डीजल का भाव 49 रुपए लीटर था, जो अब 122 रुपए लीटर हो गया है।
Published

और पढ़ें