रियल पालिटिक्स

कई उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस

ByNI Political,
Share
कई उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस
राज्यसभा के चुनाव से पहले कई उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस का माहौल है। जैसे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रामगोपाल यादव रिटायर हो रहे हैं। राज्य में विपक्ष को एक सीट मिलने की पक्की संभावना है और वह सीट सपा को ही मिलेगी। पर सवाल है कि क्या पार्टी फिर से रामगोपाल यादव को ही राज्यसभा में भेजेगी या कोई नया चेहरा ट्राई करेगी? यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी राज्यसभा में भेजने की चर्चा है। हालांकि खुद अखिलेश लोकसभा सांसद हैं इसलिए कई लोग इस संभावना को खारिज कर रहे हैं। दूसरी सस्पेंस वाली सीट झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस सीट पर अपने पिता शिबू सोरेन को भेजेंगे या छोटे भाई बसंत सोरेन को? ध्यान रहे जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन इस बार दुमका लोकसभा सीट से चुनाव हारे हुए हैं, जबकि बसंत सोरेन 2016 के राज्यसभा चुनाव में सहयोगी पार्टी के दो सांसदों की क्रास वोटिंग की वजह से हार गए थे। इस बार यह भी चर्चा है कि हेमंत सोरेन अपनी जीती दो में से एक विधानसभा सीट खाली करेंगे तो वहां से बसंत सोरेन लड़ सकते हैं। पर उस सीट से अचानक हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है। हरियाणा में खाली हो रही एक सीट का भी सस्पेंस है। बताया जा रहा है कि सरकार बनाने के लिए दुष्यंत चौटाला की पार्टी से तालमेल करते हुए भाजपा ने उनको राज्यसभा की एक सीट देने का वादा किया था। पर यह तय नहीं है कि इस बार सीट दी जाएगी या अगले चुनाव में। राज्य की एक सीट कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के रिटायर होने से खाली हो रही है। कांग्रेस कुमारी शैलजा को कहां से राज्यसभा भेजेगी यह भी सस्पेंस है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला एक बार फिर महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए प्रयास कर रहे हैं। बिहार में जदयू के तीन सांसद रिटायर हो रहे हैं पर इस बार उसे दो सीटें मिलेंगी। इनमें एक सीट हरिवंश की हो सकती है क्योंकि वे राज्यसभा के उप सभापति हैं।
Published

और पढ़ें