हरियाणा, मध्य प्रदेश और झारखंड की तरह चौथा राज्य गुजरात है, जहां राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो सकता है। राज्य की खाली हो रही चार सीटों में से दो-दो सीटें कांग्रेस और भाजपा के खाते जाएंगी। पर कहा जा रहा है कि भाजपा तीसरा उम्मीदवार उतार सकती है। अगर भाजपा ने तीसरा उम्मीदवार उतारा तो बहुत दिलचस्प चुनाव हो जाएगा। 182 सदस्यों की गुजरात विधानसभा में भाजपा के 103 और विपक्ष के 77 विधायक हैं। गुजरात में राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत है।
इस लिहाज से विपक्ष के दो उम्मीदवार आसानी से जीत जाएंगे और उसके बाद भी उनके पास तीन वोट बचेंगे। दूसरी ओर भाजपा के पास दो उम्मीदवार जिताने के बाद 27 वोट बचेंगे। यानी उसे दस अतिरिक्त वोट का जुगाड़ करना होगा। भाजपा के नेता इस संभावना पर विचार कर रहे हैं कि पार्टी तीसरा उम्मीदवार उतारे। यह भी हो सकता है कि भाजपा किसी निर्दलीय को समर्थन देकर चुनाव में उतारे। ऐसा होने पर चुनाव की नौबत आएगी और तब कांग्रेस या उसके साथ जुड़े निर्दलीय विधायकों में से कुछ के क्रॉस वोटिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है।