रियल पालिटिक्स

नंबर एक क्षत्रप अरविंद केजरीवाल!

ByNI Political,
Share
नंबर एक क्षत्रप अरविंद केजरीवाल!
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब देश के नंबर एक क्षत्रप हैं। पंजाब विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद उनका कद बढ़ा है और उन्होंने बाकी सभी प्रादेशिक क्षत्रपों को पीछे छोड़ दिया है। वैसे भी आम आदमी पार्टी एकमात्र प्रादेशिक पार्टी है, जिसकी एक से ज्यादा राज्य में सरकार है। भाजपा और कांग्रेस के बाद वह तीसरी पार्टी है, जिसकी कम से कम दो राज्य में सरकार है। कांग्रेस का भी सिर्फ दो ही राज्य में मुख्यमंत्री है बाकी तीन राज्यों में उसके समर्थन की सरकार है और सहयोगी पार्टियों का मुख्यमंत्री है। विधायकों और सांसदों की संख्या के लिहाज से आम आदमी पार्टी अभी काफी पीछे है लेकिन पंजाब जीतने के बाद केजरीवाल के सबसे बड़ा क्षत्रप बनने की धारणा बनी है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने हर साल की तरह इस साल यानी 2022 में देश के सौ सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची प्रकाशित की है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को नौवें नंबर पर रखा है। पिछले साल इस सूची में वे 27वें स्थान पर थे और उनसे पहले कई पार्टियों के नेता थे। इस बार उनसे पहले भाजपा के तीन शीर्ष नेताओं और योगी आदित्यनाथ को छोड़ कर कोई अन्य नेता नहीं है। सोनिया व राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनसे बहुत पीछे हैं। सौ सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में अरविंद केजरीवाल से ऊपर तीन नेता- नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं। उनके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और देश को दो सबसे बड़े उद्योगपति- मुकेश अंबानी और गौतम अडानी हैं। सोचें, किसी भी पार्टी का कोई नेता केजरीवाल से ऊपर नहीं है। हालांकि यह सूची कोई अल्टीमेट सूची नहीं है और न इस आधार पर देश की जनता मतदान करेगी, लेकिन इसके जरिए धारणा बनाने का काम होगा। अरविंद केजरीवाल को पंजाब में जीतने का श्रेय मिला है। हालांकि पार्टी भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बना कर लड़ी थी लेकिन मान को 61वें पायदान पर रखा गया है और  केजरीवाल पिछली बार के 27वें पायदान से ऊपर बढ़ कर नौवें पायदान पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि मान को कम और केजरीवाल को ज्यादा श्रेय मिला है। इसके उलट योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की जीत का पूरा श्रेय मिला है। पिछली बार वे 13वें नंबर पर थे लेकिन इस बार छठे स्थान पर आ गए हैं। केजरीवाल के बाद पहली क्षत्रप नेता ममता बनर्जी हैं, जिनको 11वें पायदान पर रखा गया है। पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली उनकी जीत बहुत बड़ी थी लेकिन फिर भी वे केजरीवाल से नीचे हैं। शरद पवार, एमके स्टालिन या बाकी क्षत्रप काफी नीचे हैं। केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और भगवंत मान दो और आप नेता सौ सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में शामिल हैं।
Published

और पढ़ें