रियल पालिटिक्स

अडानी की मुश्किलें मामूली नहीं

ByNI Political,
Share
अडानी की मुश्किलें मामूली नहीं
sebi adani wilmar ipo क्या देश के दूसरे सबसे धनी कारोबारी और मौजूदा सत्ता प्रतिष्ठान में सबसे मजबूत पकड़ रखने वाले गौतम अडानी कारपोरेट वार में फंसे हैं या किसी अन्य कारण से उनकी मुश्किलें बढ़ी हैं? एक तरफ यह चर्चा है कि देश के नंबर एक उद्योगपति के साथ उनका तनाव बढ़ा है और नए  कारपोरेट वार ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं तो दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अपने पर से फोकस हटाने के लिए अडानी को उनके हाल पर छोड़ा है, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ी है। बहरहाल, कारण चाहे जो लेकिन हकीकत है कि अडानी समूह की बुरी दशा है। कंपनी के शेयर गिर रहे हैं और बाजार पूंजी लगातार कम होती जा रही है और ऊपर से सेबी ने अडानी समूह की एक कंपनी का आईपीओ लाने से रोक दिया है। इससे चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाई जानी थी। खबर है कि सेबी ने अडानी विल्मर का आईपीओ रोक दिया है। सेबी के नियमों के मुताबिक आईपीओ लाने वाली कंपनी की किसी भी शाखा पर अगर कोई जांच चल रही हो तो उसे रोक दिया जाता है। इसे 90 दिन तक रोके रखने का नियम है। चूंकि अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के खिलाफ विदेशी पोर्टफोलिया निवेश में गड़बडी की जांच चल रही है इसलिए सेबी ने अडानी विल्मर का आईपीओ रोक दिया है। सोचें, अडानी के खिलाफ जांच होना और उसका आईपीओ रोका जाना किस बात का संकेत है? Read also कार्ति, दीपेंद्र और पायलट को क्या मिलेगा? बहरहाल, अडानी की मुश्किलें इतनी ही नहीं हैं। नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड ने अडानी समूह के शेयरों में भारी निवेश करने वाले तीन विदेशी फंड के खातों पर रोक लगा दी है। इसका नतीजा यह हुआ है कि पिछले तीन महीने में अडानी समूह के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और कंपनी को बाजार पूंजी में साढ़े 43 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। गौतम अडानी की संपत्ति इस वजह से 77 अरब डॉलर से गिर कर 55 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। इस साल जून में अडानी समूह के शेयर शिखर पर थे। अडानी पावर का एक शेयर 167 रुपए में बिक रहा था, जो 18 अगस्त को 55 फीसदी गिर कर 77.30 रुपए का हो गया था। अडानी टोटल गैस में साढ़े 37 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 33 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 32 फीसदी और अडानी पोर्ट एंड सेज के शेयरों में 21 फीसदी की गिरावट आई।
Published

और पढ़ें