रियल पालिटिक्स

शरत रेड्डी की गिरफ्तारी, एक तीर से कई शिकार!

ByNI Political,
Share
शरत रेड्डी की गिरफ्तारी, एक तीर से कई शिकार!
दिल्ली की नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले की जांच के एक तीर से कई शिकार हो रहे हैं। दो बड़ी केंद्रीय एजेंसियां- सीबीआई और ईडी इसकी जांच कर रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई का छापा पड़ा था और पिछले दिनों उनसे पूछताछ भी हुई। इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हुए हैं। पिछले दिनों ईडी ने अरविंदो फार्मा के मालिक के बेटे और कंपनी के निदेशक पी शरत चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया। असल में दोनों एजेंसियों की जांच से पता चल रहा है कि इस कथित घोटाले के तार हैदराबाद से जुड़े हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के परिवार की करीबी कंपनियां दिल्ली में शराब के काम में शामिल हैं। तभी शरत रेड्डी की गिरफ्तारी दिल्ली की आप सरकार और मनीष सिसोदिया के साथ साथ चंद्रशेखर राव के परिवार के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकती है। ईडी ने अदालत को बताया है कि शरत रेड्डी मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं और उनके कार्टेल का दिल्ली में शराब के 30 फीसदी कारोबार पर कब्जा था। ईडी ने यह भी कहा है कि रेड्डी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और आप नेताओं को एक सौ करोड़ रुपए की रिश्वत दी। आप और टीआरएस नेताओं के साथ इस गिरफ्तारी से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी भी निशाने पर है। वैसे जगन भाजपा और मोदी के प्रति सद्भाव रखते हैं और उनकी गर्दन पहले से एजेंसियों के हाथ में है। अब यह नया मामला भी आ गया है। असल में जगन की पार्टी के सांसद विजय साई रेड्डी की बेटी की शादी शरत रेड्डी के भाई से हुई है। इसके अलावा शरद रेड्डी 2012 में जगन के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में भी सह आरोपी हैं।
Published

और पढ़ें