बिहार में विधानसभा का चुनाव खत्म होने और जदयू-भाजपा की सरकार बन जाने के बाद भी दोनों के बीच चल रही खटपट की खबरों के बीच पटना में सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस खबर में है कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से उभरे तीन नेताओं- लालू प्रसाद, दिवंगत रामविलास पासवान और नीतीश कुमार के घर शहनाई कब बजेगी? लालू प्रसाद के सबसे छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की शादी की बात कई साल से चल रही है। उनकी शादी के लिए एक समय हजारों लड़कियों के प्रस्ताव मिले थे। लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर बताया जा रह है कि उनकी मां राबड़ी देवी कह रही हैं कि पहले नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के बेटों की शादी हो फिर वे तेजस्वी के बारे में सोचेंगी।
इन तीनों में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की उम्र सबसे ज्यादा है। वे 38 साल के हो गए हैं और दूसरी बार सांसद बने हैं। वे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसा लग रहा है कि वे इस इंतजार में हैं कि केंद्र में मंत्री बन जाएं तब शादी करें, लेकिन वह इच्छा पता नहीं कब पूरी होगी। तेजस्वी अभी 31 साल के हैं और उनके बारे में कहा जा रहा था कि वे भी मुख्यमंत्री बनने के बाद ही शादी की सोच रहे थे। हालांकि पिछले चुनाव में वे मामूली अंतर से सीएम बनने से रह गए। नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है पर अज्ञात कारणों से उनकी शादी में भी देरी हो रही है। उम्र में वे तेजस्वी से बड़े हैं और चिराग से छोटे।