रियल पालिटिक्स

शिव सेना को बीएमसी चुनाव की चिंता

ByNI Political,
Share
शिव सेना को बीएमसी चुनाव की चिंता
महाराष्ट्र में एक के बाद एक शिव सेना और एनसीपी के नेताओं के ऊपर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई हो रही है। एक पूर्व मंत्री और एक मौजूदा मंत्री जेल में बंद हैं। मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है तो पार्टी सांसद संजय राउत के रिश्तेदारों और करीबियों के यहां भी छापा पड़ा है। इसके बावजूद महाराष्ट्र सरकार सिर्फ धमकी दे रही है। भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई वास्तविक कार्रवाई नहीं जा रही है। संजय राउत ने कई बार कहा कि भाजपा के नेता जेल जाएंगे और जेल में उनके लिए कोठरी तैयार की जा रही है। लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है। Shiv Sena BMC elections Read also आम आदमी पार्टी से किसको खतरा? ऐसा लग रहा है कि बृहन्न मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनावों को लेकर शिव सेना चिंता में है। खबर है कि दिल्ली नगर निगम की तरह बीएमसी की चुनाव भी टल सकता है। ध्यान रहे पिछले 25 साल से बीएमसी पर शिव सेना का कब्जा है और उसकी असली ताकत भी बीएमसी ही है। वह किसी हाल में नहीं चाहेगी के बीएमसी की कमान उसके हाथ से निकले। संभवतः इसी वजह से पार्टी भाजपा से पंगा नहीं बढ़ाना चाहती है। बीएमसी चुनाव से पहले या चुनाव के बाद शिव सेना को भाजपा की जरूरत पड़ सकती है। दूसरे, वह भाजपा और खास कर नरेंद्र मोदी के समर्थक कट्टर हिंदू मतदाताओं को भी नाराज नहीं करना चाहती है। इसलिए अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
Published

और पढ़ें