रियल पालिटिक्स

कांग्रेस आजाद को देगी राज्यसभा सीट!

ByNI Political,
Share
कांग्रेस आजाद को देगी राज्यसभा सीट!
GhulamNabi Azad Rajya Sabha तमिलनाडु की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। अन्ना डीएमके नेता ए मोहम्मदजान के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव आयोग ने 13 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। कायदे से यह सीट सत्तारूढ़ डीएमके की बनती है पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यह सीट कांग्रेस को देने का वादा किया है। राज्य में दो और सीटें खाली हुई हैं, जिन पर चुनाव होगा तो डीएमके अपना उम्मीदवार देगी। बहरहाल, ए मोहम्मदजान के निधन से खाली हुई सीट का करीब चार साल का कार्यकाल बाकी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट पर वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भेज सकती है। Read also सुष्मिता देब को राज्यसभा में भेजेंगी ममता गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल इस साल फरवरी में समाप्त हुआ है और उनके विदाई समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक होकर रो पड़े थे। उससे पहले आजाद ने कांग्रेस के 23 नेताओं के साथ मिल कर कांग्रेस अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें संगठन के सभी पदों पर जल्दी से जल्दी चुनाव कराने को कहा गया था। तभी माना जा रहा था कि अब कांग्रेस उनको राज्यसभा में नहीं भेजेगी। लेकिन बाद में पार्टी आलाकमान के साथ आजाद का समीकरण ठीक हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि तमिलनाडु के प्रभारी रहते आजाद के संबंध स्टालिन से भी बहुत अच्छे हैं। ऊपर से खाली हुई सीट एक मुस्लिम सांसद की है। सो, इस सीट से आजाद की उच्च सदन में वापसी हो सकती है। बाद में महाराष्ट्र की सीट से मुकुल वासनिक को उच्च सदन में भेजने की चर्चा है। GhulamNabi Azad Rajya Sabha
Published

और पढ़ें