रियल पालिटिक्स

तमिलनाडु में अकेले सितारे कमल हसन

ByNI Political,
Share
तमिलनाडु में अकेले सितारे कमल हसन
तमिलनाडु में पिछले चार दशक में पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसमें न करुणानिधि हैं और जयललिता हैं। पिछले करीब चार दशक की राजनीति इन दो चेहरों की राजनीति रही है। एमजी रामचंद्रन के रहते भी और 1987 में उनके निधन के बाद भी अन्ना डीएमके की राजनीति जयललिता के ईर्द-गिर्द रही थी। करुणानिधि तो खैर उससे पहले से डीएमके की कमान संभाले हुए थे। इस बार ये दोनों नहीं हैं। दोनों में एक समानता यह भी थी कि दोनों फिल्मी पृष्ठभूमि वाले थे। कुछ समय पहले विजयकांत भी पार्टी बना कर चुनाव मैदान में उतरे थे पर एक चुनाव के बाद फिर वे और उनकी पार्टी हाशिए में चले गए। इस बार चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत भी पार्टी बना कर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन ऐन मौके पर वे पीछे हट गए। सो, इस बार तमिलनाडु के चुनाव में अकेले स्टार कमल हसन हैं। उन्होंने मक्कल निधि मैयम नाम से पार्टी बनाई है और इस बार चुनाव लड़ेंगे। देश को दोनों राष्ट्रीय पार्टियों- भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश की दो क्षेत्रीय पार्टियों क्रमशः अन्ना डीएमके और डीएमके से एलायंस करने के बाद चुनाव आमने-सामने का हो गया है। ऐसे में कमल हसन का जादू कितना चलेगा यह नहीं कहा जा सकता है। पर अभी उनकी पार्टी का माहौल बना है और टिकट के लिए  आवेदन करने की फीस 25 हजार रुपए होने के बावजूद उनकी पार्टी की टिकट के लिए मारामारी है।
Published

और पढ़ें