जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए बन रहे संसद भवन का मुआयना करने गए हैं तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि संसद का अगल सत्र यानी मॉनसून सत्र नए संसद भवन में होगा या वह भी सत्र पुराने संसद भवन से ही चलेगा? यह सवाल इसलिए है क्योंकि पहले कहा गया था कि 2022 का शीतकालीन सत्र यानी नवंबर-दिसंबर में होने वाला सत्र नए भवन में होगा। स्पीकर ओम बिरला ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस में यह दावा किया था। लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाने की वजह से शीतकालीन सत्र तो क्या इस साल का बजट सत्र भी पुराने संसद भवन में हुआ है। शीतकालीन सत्र आमतौर पर जुलाई-अगस्त में होता है, क्या उस समय तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा?
बताया जा रहा है कि नए संसद भवन में वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम लगाने के लिए 27 मार्च को टेंडर जारी हुआ है। कंपनियां 11 अप्रैल तक टेंडर डाल पाएंगी और तीन महीने में उन्हें काम पूरा करना है। यानी अगर किसी कंपनी को 11 अप्रैल को काम मिल जाता है तो उसे 11 जुलाई तक वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम लगा कर चालू कर देना है। ध्यान रहे पिछले साल 18 जुलाई को संसद का सत्र शुरू हुआ है। आमतौर पर हर साल जुलाई के तीसरे हफ्ते में ही मॉनसून सत्र शुरू होता है। तभी अगर कंपनी को जरा भी देरी होती है तो यह डेडलाइन निकल जाएगी। तभी यह भी कहा जा रहा है कि इस बार मॉनसून सत्र थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर लगेगा कि काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो जुलाई के अंत में या अगस्त के शुरू में सत्र बुलाया जाएगा, जो सितंबर तक चलेगा। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर काम पूरा नही होता है और मॉनसून सत्र समय से ही होता है तो वह पुराने भवन में होगा और सितंबर के मध्य में विशेष सत्र बुला कर नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है।