अब तक दुनिया भर के हैकर्स की वजह से कंप्यूटर और सरकारी नेटवर्क को खतरा बताया जाता था, बैंकिंग की गतिविधियों के लिए चिंता जताई जाती थी यह कहा जाता था कि अगर सुरक्षा नेटवर्क में सेंध लग गई तो क्या होगा पर अब एक नया खतरा पैदा हो गया है। यह लोगों के निजी ट्विटर हैंडल को हैक करने का है। पिछले दिनों हैकर्स ने दुनिया के बहुत बड़े बड़े लोगों के ट्विटर हैंडल हैक कर लिए। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के एलन मस्क, मशहूर रैपर कायने वेस्ट का ट्विटर हैंडल हैक किया गया। साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल का और उबर का भी एकाउंट हैक किया गया।
अमेरिका में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर वहां बड़ी चिंता जताई जा रही है कि अगर किसी ने अमेरिकी नेताओं के एकाउंट हैक करके ऐसे-वैसे ट्विट शुरू कर दिए तो अफरा-तफरी मच जाएगी। इस बार तो हैकर्स ने बिटक्वाइन मांगने और आर्थिक ठगी के लिए हैक किया था पर अगर आगे राजनीतिक मकसद से हैकिंग हो तो क्या होगा? भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं के ट्विटर एकाउंट हैं और लाखों, करोड़ों फॉलोवर हैं। अगर किसी का एकाउंट हैक हो और सुरक्षा को खतरे में डालने वाली या सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले ट्विट होने लगें तो क्या होगा?