रियल पालिटिक्स

सब ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना रहे हैं

ByNI Political,
Share
सब ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना रहे हैं
कुछ समय पहले केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं ने यह शिगूफा छोड़ा था कि भारत 2024 में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह यह बात कहते थे और नीति आयोग ने तो इसे मूलमंत्र बना लिया था। हालांकि अब केंद्र सरकार की ओर से यह बात नहीं कही जाती है। काफी समय से न नीति आयोग ने कुछ कहा है और न प्रधानमंत्री या किसी मंत्री ने इसे लेकर कोई बयान दिया है। भाजपा के सबसे मुखर प्रवक्ता संबित पात्रा तो एक टेलीविजन बहस में इसी बात में उलझ गए थे कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उनको उलझाया था। उसके बाद से भाजपा के प्रवक्ताओं ने चुप्पी साध ली है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि राज्यों को इसका चस्का लग गया है। राज्यों में सत्तारूढ़ पार्टियां राजनीतिक नारे के रूप में ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का वादा कर रही हैं। पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मेक इन ओड़िशा कॉन्क्लेव में कहा कि उनका राज्य निकट भविष्य में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन जाएगा। सोचें, कहां तो भारत को पांच ट्रिलियन का बनाना था और कहां देश के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक ओड़िशा एक ट्रिलियन डॉलर की बात कर रहा है! एक तरफ सबसे पिछड़े राज्य ने दावा किया तो दूसरी ओर सबसे विकसित राज्यों में से एक गुजरात में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य गुजरात को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तो पूरा रोडमैप समझाया कि गुजरात कैसे एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा। इस तरह हर राज्य एक एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाले बनने लगें तो सोचें, भारत कहां से कहां पहुंच जाएगा!
Published

और पढ़ें