रियल पालिटिक्स

त्रिपुरा: विधायक आशीष दास ने सिर मुंडवाकर पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, कहा- देश की कमान होगी ‘ममता बनर्जी’ के हाथ

Share
त्रिपुरा: विधायक आशीष दास ने सिर मुंडवाकर पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, कहा- देश की कमान होगी ‘ममता बनर्जी’ के हाथ
गुवाहाटी | Ashish Das Leave BJP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को त्रिपुरा में जोरदार झटका लगा है। चुनावों से पहले उत्तरी त्रिपुरा में सूरमा से बीजेपी विधायक आशीष दास (Ashish Das) ने भाजपा को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके बीजेपी को त्यागने का तरीका भी अद्भुत रहा। दास ने कोलकाता के प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर में सिर मुंडवाकर बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया। इस दौरान विधायक ने मंदिर में एक यज्ञ भी किया। आशीष दास ने इस दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का दिल खोलकर गुणगाण किया। Ashish Das Leave BJP: विधायक आशीष दास ने भाजपा छोड़ने को ऐलान ही नहीं किया बल्कि, भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया। सिर मुंडवाने के बाद आशीष दास ने कहा कि, राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटाना ही उनका एक मात्र संकल्प है। ये भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir: गैर कश्मीरियों पर बरसा आतंकियों का आंतक, डेढ घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 3 लोगों को गोली से उड़ाया Mamata Banerjee का प्रधानमंत्री बनना होगा गर्व की बात भाजपा का दामन छोड़ने से पहले त्रिपुरा विधायक आशीष दास ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का गुणगाण भी किया। उन्होंने ममता दीदी को बंगाल की मांए माटी मानुष की असली नेता बताया और कहा कि अगर भविष्य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि, जिस तरह ममता ने भवानीपुर सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल की है वह उनकी अपार लोकप्रियता का एक और उदाहरण है। ये भी पढ़ें:- Amit Shah से पंजाब के सीएम Charanjit Singh Channi ने की मुलाकात, शाह बोले- जल्द लेंगे फैसला देश की कमान होगी ममता बनर्जी के हाथ BJP MLA Ashish Das यहीं पर नहीं रूके और उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हो जिस तरह से लोकप्रियता हासिल हो रही है उससे ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी एक दिन देश की कमान अपने हाथों में लेंगी। अगर ममता बनर्जी देश की प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह बंगालियों के साथ न्याय होगा। ये भी पढ़ें:-  ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले Arvind Trivedi का हार्टअटैक से निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
Published

और पढ़ें