रियल पालिटिक्स

कोरोना में मदद कर रहे लोगों की मुसीबत

ByNI Political,
Share
कोरोना में मदद कर रहे लोगों की मुसीबत
कोरोना वायरस की महामारी की पिछली लहर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद महानायक बन कर उभरे थे। उन्होंने हजारों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की। इस बार की लहर में वे खुद भी कोरोना संक्रमित हुए इसके बावजूद वे लोगों की मदद कर रहे हैं। पर इस बार उनके अलावा कुछ और नायक उभरे हैं, जो अलग अलग राज्यों में कोरोना संक्रमितों की मदद कर रहे हैं। ऑक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध कराने से लेकर अस्पताल में बेड्स दिलाने और दवाओं का इंतजाम करने तक वे सब काम में अपना निजी नेटवर्क बना कर लोगों की मदद कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस के युवा नेता श्रीनिवास बीवी, आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडेय, बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव या पटना में ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर गौरव राय आदि हैं। इन सबकी किसी ने किसी तरह से मुसीबत बढ़ गई है। असल में केंद्र और राज्य सरकारों को यह अच्छा नहीं लग रहा है कि वे तो लोगों की मदद करने में फेल हो जाएं और कोई दूसरी व्यक्ति अपने निजी प्रयासों में सफल हो जाए। तभी इन सभी नायकों पर किसी न किसी तरह की कार्रवाई हो रही है। बिहार में पप्पू यादव को तो पुलिस ने गिरफ्तार ही कर लिया। उन पर कोविड के नियम तोड़ने का आरोप है तो साथ ही एक पुराना मुकदमा भी खोल दिया गया है। दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय को भी कोविड के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पुलिस ने नोटिस जारी किया है। इसी तरह श्रीनिवास के कई लोगों को परेशान किए जाने की खबर है तो पटना के गौरव राय ने सोशल मीडिया में कहा है कि ऑक्सीजन के सिलेंडर जरूरतमंदों तक पहुंचाने में उनको रोक कर अब कुछ ज्यादा ही जांच-पड़ताल होने लगी है।
Published

और पढ़ें