रियल पालिटिक्स

कांग्रेस को यूपी में कोई नहीं पूछ रहा

ByNI Political,
Share
कांग्रेस को यूपी में कोई नहीं पूछ रहा
congress Ajay Lallu in UP : कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। उन्होंने और भी कई बातें कही हैं, लेकिन मुख्य बात यह है कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। असल में अकेले चुनाव लड़ना कांग्रेस की मजबूरी हुई है। प्रदेश की कोई भी पार्टी कांग्रेस को नहीं पूछ रही है।

मंत्रीजी का रुतबा.. रेलमंत्री ने आते ही इंजीनियर से कहा कि आप मुझे सर नहीं बॉस बोलोगे

बड़ी पार्टियों जैसे सपा, बसपा आदि की बात छोड़ें, कोई छोटी पार्टी भी कांग्रेस के साथ तालमेल को इच्छुक नहीं है। लगभग यही स्थिति बहुजन समाज पार्टी की भी है लेकिन उसकी प्रमुख मायावती चाहें तो कोई छोटी-मोटी पार्टी उनके साथ तालमेल कर सकती है। जैसे असदुद्दीन ओवैसी पहले बसपा से तालमेल के लिए प्रयास कर रहे थे। ऐसी छोटी पार्टियों से बसपा का तालमेल हो सकता है पर कांग्रेस के साथ तालमेल के लिए कोई छोटी पार्टी भी तैयार नहीं है। कांग्रेस कमान दूसरा मोर्चा

यह भी पढ़ें: सपा का छोटी पार्टियों का कुनबा

ध्यान रहे उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा ऐसी छोटी पार्टियां हैं, जिनका किसी न किसी खास इलाके में अच्छा असर है और मतदाताओं के बीच वजूद भी है। ऐसी तमाम छोटी पार्टियों ने अपना गठबंधन का सहयोगी चुन लिया है। निषाद राजनीति करने वाली एक पार्टी भाजपा के साथ है तो रघुराज प्रताप की पार्टी का रूझान भी भाजपा की ओर है। सुहलेदव भारतीय समाज पार्टी का तालमेल ओवैसी की पार्टी के साथ हो सकता है। राष्ट्रीय लोकदल और दूसरी आधा दर्जन छोटी पार्टियां सपा के साथ तालमेल कर रही हैं। congress Ajay Lallu in UP

पहाडों पर लगी भीड़ ने दी बढ़ाई तीसरी लहर की चिंता, हिमाचल सरकार ने फिर लागू किया ई-पास..जाने से पहले करें चेक

बिहार में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल को उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ना है क्योंकि अखिलेश यादव के यहां लालू प्रसाद की रिश्तेदारी है। कांग्रेस की दूसरी सहयोगी सीपीएम, सीपीआई आदि कम्युनिस्ट पार्टियां हैं तो उनका कोई आधार नहीं है और अगर वे लड़ना चाहेंगी तो उनको एकाध सीट समाजवादी पार्टी से ही मिल जाएगी। इसलिए कांग्रेस का अकेले चुनाव लड़ना उसकी मजबूरी है।
Published

और पढ़ें