रियल पालिटिक्स

यूपी में उपचुनाव दिलचस्प होगा

ByNI Political,
Share
यूपी में उपचुनाव दिलचस्प होगा
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें खाली हो गईं। आजमगढ़ सीट से जीते अखिलेश यादव और रामपुर सीट के आजम खान ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने विधानसभा में रहने का फैसला किया है। ध्यान रहे पिछले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा मिल कर लडे थे, जिसका बड़ा फायदा बसपा को हुआ था। वह जीरो सीट से 10 पर पहुंच गई थी, जबकि सपा पांच की पांच सीटों पर रही थी। उसमें से भी उसकी दो सीटें खाली हो गईं यानी लोकसभा में अब सपा की सिर्फ तीन सीटें हैं। इसलिए सपा के लिए दोनों सीटों पर जीतना करो या मरो का मामला होगा। UP by polls interesting Read also महंगाई के दुष्चक्र में विकास ध्यान रहे पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में गए और लोकसभा से इस्तीफ दिया। उस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। बंगाल में ममता बनर्जी के करिश्मे को देखते हुए लग रहा है कि भाजपा को इस सीट का नुकसान होगा। उसकी भरपाई वह उत्तर प्रदेश में करना चाहेगी, जहां अभी हाल ही में पार्टी ने 42 फीसदी वोट हासिल करके भारी भरकम जीत पाई है। लोकसभा चुनाव में दो साल रह गए हैं और ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में भाजपा दो सीटों के उपचुनाव में हारी तो उसका माहौल बिगड़ेगा। इसलिए दोनों सीटों का उपचुनाव दिलचस्प होगा।
Tags :
Published

और पढ़ें