रियल पालिटिक्स

अयोध्या, काशी के नाम पर भाजपा का प्रचार

ByNI Political,
Share
अयोध्या, काशी के नाम पर भाजपा का प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार बार विकास की बात जरूर कर रहे हैं लेकिन पार्टी का चुनाव प्रचार विकास के नाम पर नहीं हो रहा है। पार्टी का प्रचार अयोध्या, काशी, मथुरा और भगवा के नाम पर ही हो रहा है। पार्टी ने प्रचार के लिए जो गीत तैयार कराए हैं उनमें एक गीत पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने गाया है, जिसके बोल हैं- मंदिर बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने  लगा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर यह गाना आधारित है और इसे बजा कर लोगों से वोट मांगा जा रहा है। Up election BJP campaign Read also यूपीः गरीब जीवन और तमंचे से तूफान! इस गाने में मनोज तिवारी के साथ दूसरे गायक कन्हैया मित्तल हैं, जिन्होंने अपना एक अलग गाना बनाया है, जिसे उन्होंने एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गाया। उस गाने के बोल हैं- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे। इस गाने में आगे कहा जा रहा है- अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजा देंगे। भाजपा का एक तीसरा गाना काशी और भगवान शिव को लेकर है, जिसके बोल हैं- डमरू जब बजने लगेगा, तब देखना नजारा क्या होगा। जाहिर है इन गानों का मकसद बहुसंख्यक हिंदू आबादी को उद्वेलित करके ध्रुवीकरण का प्रयास कराना है।
Published

और पढ़ें