रियल पालिटिक्स

देश भर के नेता यूपी में प्रचार करेंगे

ByNI Political,
Share
देश भर के नेता यूपी में प्रचार करेंगे
उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है और 80 सांसद उस राज्य से चुन कर आते हैं। इसलिए वहां का चुनाव किसी अन्य राज्य की तरह नहीं हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर लड़ा जा रहा है और साथ ही यह भी लग रहा है कि देश भर की पार्टियां उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने पहुंचेंगी। अगर पार्टियां चुनाव लड़ने नहीं पहुंचती हैं तो प्रचार करने जरूर पहुंचेंगी। इस बार पाला खींच गया है। देश की लगभग हर पार्टी का नेता किसी न किसी के प्रचार में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा। सभी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर अपनी पोजिशनिंग कर रही हैं। up election Leaders campaign Read also पाकिस्तान से रिश्ते सुधरने की सोचे ही नहीं! समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी को सिर्फ एक सीट दी है लेकिन कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। उनके अलावा एनसीपी के दूसरे नेता भी चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। नवाब मलिक के खासतौर पर प्रचार में जाने की चर्चा है। इसी तरह अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी को भी एक सीट दी है लेकिन कहा जा रहा है कि वे भी प्रचार करेंगी। उनकी दो वर्चुअल सभाएं होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी समाजवादी पार्टी के प्रचार में उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों और देश भर के नेताओं की अलग ड्यूटी लगाई हुई है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है और अरविंद केजरीवाल के प्रचार का भी शिड्यूल बना हुआ है। शिव सेना के नेता भी प्रचार में उत्तर प्रदेश पहुंचें तो हैरानी नहीं होगी।
Published

और पढ़ें