रियल पालिटिक्स

ऐसे विधानसभा सत्र का क्या मतलब?

ByNI Political,
Share
ऐसे विधानसभा सत्र का क्या मतलब?
Monsoon session vidhan sabha उत्तर प्रदेश में 17 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ और 19 अगस्त को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया। पहले सत्र 17 से 24 अगस्त तक चलना था लेकिन तीसरे ही दिन इसे समाप्त कर दिया गया। सोचें, ऐसे सत्र का क्या मतलब है? उसमें भी सत्र के पहले दिन यानी 17 अगस्त को दिवंगत सदस्यों व पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देकर विधानसभा पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी। सवाल है कि जब संसद में यह नियम हो गया है कि मौजूदा सदस्य के निधन पर भी दोनों सदन पूरे दिन के लिए स्थगित नहीं होंगे और श्रद्धांजलि देकर कामकाज जारी रहेगा तो विधानसभा में क्यों नहीं इसे लागू किया जा रहा है? Read also राहुल ने ट्विटर का बहिष्कार कर दिया! बहरहाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन दिन चले सत्र में से पहला दिन श्रद्धांजलि के कारण स्थगन हुआ और उसके बाद दो दिन किसी न किसी मसले पर हंगामा होता रहा और तीसरे ही दिन सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। मध्य प्रदेश का मॉनसून सत्र तो दो ही दिन में समाप्त कर दिया गया। नौ अगस्त को सत्र शुरू हुआ और 10 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इन दो दिनों में भी सिर्फ दो घंटे 11 मिनट कार्यवाही चली। यानी पूरा मॉनसून सत्र दो घंटे 11 मिनट में खत्म हो गया। पिछले पांच साल से मध्य प्रदेश में कोई भी सत्र पूरे समय तक नहीं चला है। संसद में भी यही हो रहा है। अव्वल तो सत्र की अवधि कम होती जा रही है और उस अवधि में भी कामकाज नहीं हो रहा है और संसद समय से पहले स्थगित हो रही है। Monsoon session vidhan sabha
Published

और पढ़ें