रियल पालिटिक्स

ममता के सपनों का क्या होगा?

ByNI Political,
Share
ममता के सपनों का क्या होगा?
Mamata banerjee dreaming PM पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनने के सपने आ रहे हैं। उनको किसी ने प्रधानमंत्री बन जाने का सब्जबाग दिखाया है या तीन बार पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद उनको खुद ही गुमान होने लगा है कि वे प्रधानमंत्री बन सकती हैं? दोनों बातें संभव है। हो सकता है कि उनके चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने उनको यह सब्जबाग दिखाया हो। लेकिन मुश्किल यह है कि नब्बे के दशक की राजनीतिक अस्थिरता के बाद भारत में यह अघोषित नियम बन गया है कि लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बनेगा, चाहे लोकसभा कितनी भी त्रिशंकु क्यों न हो। इसलिए ममता की राह बहुत आसान नहीं होने वाली है। Read also दक्षिण में भाजपा की अकथ कथा उन्हें अपने जैसे पुराने क्षत्रपों की ऐसी ही महत्वाकांक्षाओं से भी सीख लेनी चाहिए। एक जमाने में अनेक नेताओं को उनको सलाहकारों ने ऐसे सब्जबाग दिखाए थे। लालू प्रसाद को लगता था कि वे प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो मुलायम सिंह यादव ने भी ऐसी ही आकांक्षा पाली थी। ये दोनों नेता तो अब हाशिए पर चले गए हैं लेकिन शरद पवार अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। वे 1991 से इसके सपने देख रहे हैं। कांग्रेस में रह कर भी उन्होंने इसका प्रयास किया और कांग्रेस से बाहर निकल कर भी कोशिश की। चंद्रबाबू नायडू ने भी किसी जमाने में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था। अभी अरविंद केजरीवाल भी इस प्रयास में लगे हैं। ये सब समकालीन नेताओं की मिसालें हैं। पुराने नेताओं की बात होगी तो यह सूची बहुत लंबी हो जाएगी।
Published

और पढ़ें