रियल पालिटिक्स

मोदी की तरह ममता का भाषण सुनाया जाएगा

ByNI Political,
Share
मोदी की तरह ममता का भाषण सुनाया जाएगा
mamata banerjee speech : जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस की महामारी के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव में गांव-गांव में विशाल एलईडी स्क्रीन लगवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनवाया था उसी तरह तृणमूल कांग्रेस भी देश भर में ममता बनर्जी का भाषण ( mamata banerjee speech ) सुनवाने का बंदोबस्त कर रही है। ममता बनर्जी 21 जुलाई को शहीद दिवस के मौके पर हर साल एक बड़ी रैली करती हैं और जनसभा को संबोधित करती हैं। 1993 में 21 जुलाई के दिन यूथ कांग्रेस के 13 कार्यकर्ता पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। उनकी याद में ममता हर साल शहीद दिवस मनाती हैं और बड़ी रैली करती हैं। इस साल शहीद दिवस के मौके पर होने वाले ममता के भाषण को पूरे देश में सुनाया जाएगा। Read also: सरकारी जासूसी पर हंगामा ममता बांग्ला भाषा में बोलेंगी और उसका हर भाषा में अनुवाद होगा। तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक और केरल में भी उनका भाषण सुनाया जाएगा तो हिंदी पट्टी के भी हर प्रदेश में उनका भाषण सुनाने की तैयारी है। बंगाल के दूर-दराज के हिस्सों में बड़ी बड़ी स्क्रीन लगा कर लोगों को ममता का भाषण सुनाया जाएगा। उनका भाषण सुनने के लिए लोगों से अपील करने वाली पोस्टर और होर्डिंग्स देश के अनेक राज्यों में लगाए गए हैं। Read also: पंजाब पाॅलिटिकल ड्रामाः CM अमरिंदर ने खेला लंच पार्टी का सियासी दांव, नए प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू को रखा पार्टी से बाहर असल में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में ममता बनर्जी ने यह अभियान छेड़ा है। वे देश भर के लोगों को भाषण सुनाने के बाद 25 जुलाई को दिल्ली आएंगी, जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित दूसरी तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिलने का उनका कार्यक्रम है।
Published

और पढ़ें