रियल पालिटिक्स

भाजपा नेता अपने-अपने वादे कर रहे!

ByNI Political,
Share
भाजपा नेता अपने-अपने वादे कर रहे!
पश्चिम बंगाल में कमाल का प्रचार चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के देश भर के नेता प्रचार में लगे हैं और सब अपने अपने वादे कर रहे हैं। जिस नेता ने अपने राज्य में जो योजना लागू की है उसे बंगाल में लागू करने का वादा कर रहा है। चूंकि भाजपा के पास बंगाल के अपने नेता नहीं हैं, इसलिए वह दूसरे राज्यों के नेताओं से प्रचार करा रही है और वे सारे नेता अपने अपने राज्य में लागू कानूनों और योजनाओं को बंगाल में लागू करने की बात कर रहे हैं। जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी चुनावी रैलियों में कह रहे हैं कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाएंगे। सोचें, अब योगी को तो पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री नहीं बनना है और अगर भाजपा को राज्य में एंटी रोमियो स्क्वॉयड बनाना है तो उसने घोषणापत्र में इसका जिक्र कहां किया है! फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बंगाल के लिए ऐसा वादा करने का क्या मतलब है? राज्यों के चुने हुए नेताओं को तो छोड़ें परदे के पीछे बैठ कर आईटी सेल चलाने वाले नेता भी बंगाल में चुनावी वादे कर रहे हैं। भाजपा के पास नेताओं की कमी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसके आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय बंगाल में प्रचार कर रहे हैं और उन्होंने कहा है कि भाजपा की सरकार बनी तो तीन हजार मंदिरों का पुनरूद्धार कराया जाएगा। सोचें, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती भी है तो उनका उसमें क्या लेना-देना होगा? दूसरी बात यह है कि न तो भाजपा की दूसरी राज्य सरकारें मंदिरों का पुनरूद्धार करा रही हैं और न अपने यहां एंटी रोमिया स्क्वॉयड बना रही हैं तो फिर पश्चिम बंगाल के लिए इन वादों का क्या मतलब है? इसी तरह घुसपैठ रोकने से लेकर नागरिकता संशोधन कानून या राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनवाने के मुद्दे पर भी भाजपा के नेता अलग अलग वादे करते घूम रहे हैं।
Published

और पढ़ें