रियल पालिटिक्स

मुकुल राय के ऊपर अधिकारी को तवज्जो

ByNI Political,
Share
मुकुल राय के ऊपर अधिकारी को तवज्जो
तृणमूल कांग्रेस में किसी जमाने में ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेता रहे मुकुल राय को भाजपा में शामिल हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं पर पार्टी से अभी तक उनको कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। जिस समय वे भाजपा में शामिल हुए थे उसके कुछ ही दिन के बाद उनकी राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला था। वे इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे और कब से राज्यसभा सीट की उम्मीद में बैठे हैं। वे दिल्ली से लेकर बंगाल तक की राजनीति में पिछले दो साल में भाजपा के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं क्योंकि उनको संगठन की अच्छी समझ है और तृणमूल का संगठन खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। पर भाजपा से अभी तक कुछ नहीं मिला है। दूसरी ओर अभी हाल में तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी और अब उनको केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा दिया जा रहा है। खबर है कि केंद्र सरकार उनको जूट कारपोरेशन ऑफ इंडिया का चेयरमैन बनाने जा रही है। इससे उन्हें कैबिनेट का दर्जा मिल जाएगा। उनके असर वाले इलाके में और उनके समर्थकों को मैसेज देने के लिए यह किया जा रहा है। ध्यान रहे तृणमूल की राजनीति में मुकुल राय और सुवेंदु अधिकारी के बीच बनती नहीं थी। अब दोनों भाजपा में हैं, जहां पार्टी अधिकारी को ज्यादा तवज्जो दे रही है क्योंकि उनके पास पॉपुलर वोट हैं और मुकुल राय की अनदेखी हो रही है क्योंकि के परदे के पीछे के नेता हैं। तभी उनके फिर से पाला बदलने की चर्चाएं भी सुनाई देने लगी है।
Published

और पढ़ें