रियल पालिटिक्स

शुभेंदु ने भवानीपुर लड़ने से मना किया!

ByNI Political,
Share
शुभेंदु ने भवानीपुर लड़ने से मना किया!
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हराया था। ममता बनर्जी जैसी मुख्यमंत्री को हराना मामूली बात नहीं है वह भी तब जबकि पूरे प्रदेश में उनकी पार्टी की लहर चल रही थी। लहर ऐसी थी कि ममता की पार्टी रिकार्ड संख्या में 213 सीट जीतने में कामयाब हुई। फिर भी ममता नंदीग्राम सीट पर हार गईं। ममता को हराया था इसलिए भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना और नेता विपक्ष बनाया। अब फिर ममता बनर्जी को चुनाव लड़ना है। (shubhendu adhikari bhawanipur seat) Read also किसान न थके हैं, न हारे हैं! इस बार ममता भवानीपुर की अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव लड़ेंगी, जहां से उनके करीबी सोवनदेव चटर्जी चुनाव जीते थे। उन्होंने ममता बनर्जी के लिए इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। इस पर उपचुनाव होने वाला है। भाजपा में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि एक भार फिर शुभेंदु अधिकारी को भवानीपुर से लड़ाया जाए। भाजपा के कई नेता मान रहे थे कि उनके लड़ने से मुकाबला एक बार फिर कांटे का हो जाएगा और ममता बनर्जी मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव में रहेंगी। लेकिन बताया जा रहा है कि शुभेंदु ने इससे इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अभी मनोवैज्ञानिक बढ़ते उनकी है कि उन्होंने ममता को हराया था। अगर ममता ने भवानीपुर में उनको हरा दिया, जिसकी संभावना ज्यादा है तो फिर यह मनोवैज्ञानिक बढ़त खत्म हो जाएगी। शुभेंदु कम से कम इस विधानसभा में अपनी श्रेष्ठता बनाए रखना चाहते हैं।
Published

और पढ़ें