रियल पालिटिक्स

भूपेंद्र यादव के लिए क्या योजना है?

ByNI Political,
Share
भूपेंद्र यादव के लिए क्या योजना है?
Narendra Modi Bhupendra Yadav केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या योजना है? किसी योजना की ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इशारा किया। सोमवार 16 अगस्त को जब भूपेंद्र यादव जन आशीर्वाद यात्रा के लिए निकले तो उन्होंने अपनी यात्रा गुरुग्राम से शुरू की और अलवर के रास्ते राजस्थान पहुंचे। गुरुग्राम में उनकी यात्रा से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेंद्र यादव को केंद्रीय मंत्री बनाया है तो जरूर उनके दिमाग में कोई योजना होगी। खट्टर के इस बयान की कई तरह से व्याख्या हो रही है क्योंकि यह बात कहने से पहले उन्होंने भूपेंद्र यादव की तारीफ करते हुए उनको धरती का लाल कहा। खट्टर ने यह भी कहा कि अब 60-70 साल वाले नेता ज्यादा नहीं चलेंगे। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र यादव 52 साल के हैं और युवा हैं और उनका समय है। Read also अमेरिका ने अपना पिंड छुड़ाया भूपेंद्र यादव ने खुद बताया कि उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और राजनीति भी उन्होंने हरियाणा से शुरू की थी। सो, खट्टर और भूपेंद्र यादव दोनों की बातों को मिला कर यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि कुछ योजना बनी हुई है। वह योजना क्या है? क्या भूपेंद्र यादव  हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे? या भाजपा की सरकार बनने पर उनको राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा? जो हो भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की ओबीसी राजनीति में भूपेंद्र यादव एक अहम किरदार होंगे। वैसे तो वे अमित शाह के करीबी माने जाते हैं पर प्रधानमंत्री को भी उनकी योग्यता और क्षमता पर भरोसा है। गुरुग्राम के कार्यक्रम की खास बात यह रही कि भाजपा के स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वे भी यादव हैं और हरियाणा में भाजपा का प्रमुख ओबीसी चेहरा हैं।
Published

और पढ़ें