रियल पालिटिक्स

लेफ्ट-टीएमसी तालमेल का क्या फॉर्मूला होगा

ByNI Political,
Share
लेफ्ट-टीएमसी तालमेल का क्या फॉर्मूला होगा
Left tmc aliiance loksabha अगला लोकसभा चुनाव कई मायनों में बहुत अनोखा होने वाला है। उसमें ढेर सारी विसंगतियों के साथ गठबंधन होगा। इसका संकेत अभी से मिलने लगा है। खबर है कि वामपंथी पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से तालमेल के लिए तैयार हैं। पहले तो पश्चिम बंगाल में सीपीएम के राज्य सचिव विमान बोस ने कहा कि उनकी पार्टी तालमेल के लिए तैयार है और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि लेफ्ट पार्टियों और तृणमूल कांग्रेस के बीच तालमेल हो सकता है। हालांकि उन्होंने इसमें एक शर्त लगा दी है। उन्होंने कहा है कि बंगाल और त्रिपुरा छोड़ कर बाकी राज्यों में तालमेल के लिए तैयार हैं। Read also तालिबानः पाकिस्तान की दुविधा अब सवाल है कि बाकी राज्यों में तृणमूल कांग्रेस का क्या है, जो वह वहां तालमेल करेगी या उसके साथ कोई भी पार्टी तालमेल करेगी? बंगाल और त्रिपुरा के अलावा वामपंथी पार्टियों का असर सिर्फ केरल में है लेकिन वहां तृणमूल कांग्रेस की जीरो उपस्थिति है। इसलिए व्यावहारिक रूप से इस तालमेल का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। हां, यह है कि सैद्धांतिक रूप से या विपक्ष की एकजुटता दिखाने के लिहाज से एक पहल होगी। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी बंगाल और त्रिपुरा में भी तृणमूल के साथ तालमेल के लिए तैयार है। ऐसी स्थिति में इन दोनों राज्यों में लेफ्ट और कांग्रेस का याराना टूटेगा। केरल में तो पहले से ही दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहते हैं। इस तरह की उलटबांसी अगले चुनाव में कई राज्यों में देखने को मिलेगी।
Published

और पढ़ें