रियल पालिटिक्स

बिहार की राज्यसभा किसे मिलेगी?

ByNI Political,
Share
बिहार की राज्यसभा किसे मिलेगी?
बिहार में राज्यसभा की एक सीट का अजीब किस्सा हो गया है। 2018 में इस सीट पर भाजपा के रविशंकर प्रसाद जीत कर राज्यसभा में पहुंचे थे। अगले साल यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में वे भाजपा छोड़ने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना सहिब सीट पर चुनाव लड़े और सबको हैरान करते हुए चुनाव जीत गए। सो, यह सीट खाली हो गई। चूंकि एक समझौते के तहत लोक जनशक्ति पार्टी को छह लोकसभा सीटें दी गई थीं और रामविलास पासवान खुद चुनाव नहीं लड़े थे तो भाजपा ने उनको रविशंकर प्रसाद वाली खाली हुई सीट से राज्यसभा भेजा। पर डेढ़ साल के अंदर ही उनका निधन हो गया और यह सीट फिर खाली हो गई। अब बिहार में इस बात के कयास हैं कि इस सीट से उच्च सदन में कौन जाएगा? पहले कहा जा रहा था कि रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को भाजपा राज्यसभा सीट दे देगी। लेकिन अब इसकी संभावना कम हो गई है क्योंकि लोजपा नेता चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ उम्मीदवार उतारे और उन्होंने 35-36 सीटों पर जदयू उम्मीदवारों को हरवा दिया। इससे नाराज नीतीश कुमार किसी हाल में नहीं चाहेंगे कि उनकी पार्टी को राज्यसभा की सीट मिले। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को इस बार बिहार में कोई पद नहीं मिला है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद नीतीश कुमार से कहा था कि वे सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं क्योंकि उनकी दिल्ली में जरूरत है। सो, चर्चा है कि उनको दिल्ली लाकर रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए खाद्य आपूर्ति मंत्रालय का प्रभार दिया जाए। हालांकि अनेक जानकार इस पर संदेह कर रहे हैं। उनको लग रहा है कि भाजपा अभी इस मामले को टाले रहेगी क्योंकि पार्टी के आला नेताओं का कोई इरादा सुशील मोदी को एडजस्ट करने का नहीं है।
Published

और पढ़ें