रियल पालिटिक्स

आजाद वाली चिट्ठी किसने लिखी थी?

ByNI Political,
Share
आजाद वाली चिट्ठी किसने लिखी थी?
कांग्रेस छोड़ते समय गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को जो चिट्ठी लिखी थी उसका ड्राफ्ट किसने तैयार किया था? कांग्रेस नेता तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। पार्टी के दिग्गज नेता और महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे आजाद को दशकों से जानते हैं, जो कुछ चिट्ठी में लिखा गया है वह आजाद की भाषा नहीं है। हालांकि उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि वह किसकी भाषा है या किससे चिट्ठी लिखवा कर आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष को भेजी। उनके पास इस बात का भी जवाब नहीं है कि चिट्ठी भले किसी और ने लिखी हो लेकिन मीडिया में इंटरव्यू देकर आजाद जो कुछ बोल रहे हैं वह तो उनकी भाषा है या उनकी सोच है, उसके बारे में क्या कहा जाएगा? टेलीविजन पर उनकी भाषा भी चिट्ठी की भाषा से मिलती जुलती ही है। बहरहाल, कांग्रेस के नेताओं ने पहले दो नाम चुने थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि या तो कपिल सिब्बल ने चिट्ठी ड्राफ्ट की है या आनंद शर्मा ने ड्राफ्ट ने की है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं के एक समूह ऐसा है, जो मानता है कि यह चिट्ठी भाजपा के यहां से ड्राफ्ट हुई है। भाजपा के आईटी सेल की ओर से सोशल मीडिया में जिन चीजों का सबसे ज्यादा प्रचार किया जाता है या जो बातें कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए कही जाती हैं वहीं सारी बातें आजाद की चिट्ठी में लिखी गई हैं। राहुल को अपरिपक्व, बचकाना या जबरदस्ती राजनीति में उतारा गया नेता बताने का चलन भाजपा ने ही शुरू किया था। उनके बारे में यहीं बातें आजाद की चिट्ठी में हैं। एक तरफ कांग्रेस के नेता कयास लगा रहे हैं कि चिट्ठी किसने लिखी तो दूसरी ओर आजाद साबित कर रहे हैं कि चिट्ठी में जो लिखा है वह उनकी बात है।
Published

और पढ़ें