रियल पालिटिक्स

फ्रांस के मंत्री से क्यों नहीं मिले मोदी?

ByNI Political,
Share
फ्रांस के मंत्री से क्यों नहीं मिले मोदी?
भारत के दौरे पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां वेस ला द्रां के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात बुधवार को होने वाली थी। लेकिन यह बैठक टाल दी गई। फ्रांसीसी विदेश मंत्री की विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हुई और दोनों ने सभी दोपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कहा गया कि प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति और उससे जुड़े दूसरे मसलों पर बैठकों में व्यस्त हैं इसलिए यह मीटिंग टाल दी गई। लेकिन क्या सचमुच प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने की रणनीति बनाने की वजह से फ्रांसीसी मंत्री से नहीं मिले? वे तो पूरा दिन पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में बिता दे रहे हैं तो फ्रांस के विदेश मंत्री से मिलने के लिए आधे घंटे का समय निकालने में क्या दिक्कत थी? कहीं ऐसा तो नहीं है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री की मुलाकात टाली गई? ध्यान रहे प्रधानमंत्री की सारी बैठकें वर्चुअल हो रही हैं इसलिए हो सकता है कि उनके कार्यालय ने आमने-सामने की मीटिंग टालने का फैसला किया हो। हालांकि कोरोना के खतरे की संभावना को दूर करने के लिए विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बहरहाल, पिछले दिनों रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव भी भारत के दौरे पर आए थे और प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे भी मुलाकात नहीं की थी। हालांकि उसका कारण अलग हो सकता है क्योंकि लावारोव भारत के बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले थे इसलिए हो सकता है कि भारत ने इससे नाराजगी जताने के लिए प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात रद्द की हो।
Published

और पढ़ें