रियल पालिटिक्स

अन्नाडीएमके क्या सरकार में शामिल होगी?

ByNI Political,
Share
अन्नाडीएमके क्या सरकार में शामिल होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार का विस्तार कब करेंगे, यह तय नहीं है। पहले कहा जा रहा था कि बिहार चुनाव के बीच में ही चुनाव आयोग की अनुमति से सरकार का विस्तार हो सकता है। ध्यान रहे मोदी की सरकार बने डेढ़ साल होने जा रहे हैं और अभी तक एक बार भी सरकार में न तो फेरबदल हुई है और न सरकार का विस्तार हुआ है। सिर्फ 56 मंत्रियों के साथ सरकार चल रही है और अनेक मंत्रियों के पास एक से ज्यादा मंत्रालयों का प्रभार है। सो, किसी भी समय सरकार के विस्तार की अटकलें हैं। इसके साथ ही इस बात की अटकल लगाई जाने लगी है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना डीएमके केंद्र सरकार में शामिल हो सकती है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना डीएमके पिछले काफी समय से भाजपा के साथ है। जयललिता के निधन के बाद भाजपा ने ही पार्टी के दो खेमों में सुलह कराई थी और पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री और पनीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री बनवाया था। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। राज्य क 39 में सिर्फ एक सीट अन्ना डीएमके जीत पाई। अकेले पनीरसेल्वम के बेटे को जीत मिली। भले लोकसभा में अन्ना डीएमके का एक ही सांसद पर राज्यसभा में पार्टी के नौ सांसद हैं। वहां भाजपा को सहयोगी पार्टी की ज्यादा जरूरत है। वैसे भी एक साल के अंदर शिव सेना और अकाली दल जैसे दो पुराने सहयोगियों के साथ छोड़ जाने के बाद भाजपा को नए सहयोगियों की जरूरत है। ऊपर से अगले साल तमिलनाडु में चुनाव हैं, जहां फिलहाल डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का पलड़ा भारी है। अगर अन्ना डीएमके को केंद्र सरकार में शामिल किया जाता है तो भाजपा के लिए उसके साथ चुनावी तालमेल करना भी आसान होगा और राज्य की जनता को मैसेजिंग भी हो जाएगी।  
Published

और पढ़ें