रियल पालिटिक्स

कांग्रेस क्या असम में बनाएगी महागठबंधन?

ByNI Political,
Share
कांग्रेस क्या असम में बनाएगी महागठबंधन?
कांग्रेस पार्टी क्या बिहार के तर्ज पर सारी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करके महागठबंधन बनाएगी? एक तरफ भाजपा का गठबंधन है, जिसमें तीन पार्टियां हैं और दूसरी ओर कांग्रेस के अलावा आधा दर्जन विपक्षी पार्टियां खड़ी हो गई हैं। दो नई पार्टियों का गठन हुआ है। ऑल असम स्टूडेंट यूनियन और असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद ने मिल कर एक पार्टी बनाई है तो किसान नेता और सामाजिक कार्यकर्ता अखिल गोगोई के संगठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने भी एक नई पार्टी का ऐलान किया है। ये दोनों नई पार्टियां सरकार विरोधी वोट काट सकती हैं, जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। कांग्रेस अभी तक बदरूद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ तालमेल की बात कर रही थी लेकिन अब पार्टी की ओर से सारी पार्टियों को न्योता दिया जाने लगा है। कांग्रेस को महागठबंधन के अलावा कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। पार्टी के सबसे बड़े नेता और तीन बार के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई बीमार हैं। तभी पार्टी विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया ने अखिल गोगोई से तालमेल की अपील की है। वे चाहते हैं कि गोगोई की पार्टी विपक्षी गठबंधन में शामिल हो। कांग्रेस के जानकार सूत्रों का कहना है कि आसू की नई पार्टी से भी तालमेल की बात हो सकती है।
Published

और पढ़ें